लौटन बुद्धा औधोगिक प्रशिक्षण संसथान , पताही चौक रेवा रोड मुजफ्फरपुर रन एव मैनेजमेंट बाई लौटन प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित है। जिसका रजि० संख्या 298/15 के अन्तर्गत बिहार सरकार निबंधन कार्यालय के द्वारा पंजीकृत सरकारी संस्था है। जिसके अन्तर्गत लौटन बुद्धा प्राइवेट I.T.I. पताही चौक रेवा रोड मुजफ्फरपुर संचालित है। जिसकी मान्यता भारत सरकार – श्रम मंत्रालय के डायरेक्टर जेनरल नियोजन एवं प्रशिक्षण (D.G.E.& T.) नई दिल्ली के पत्रांक 6/4/34/2015 TC DATED 16/09/2015 के द्वारा फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में मान्यता प्राप्त है। N.C.V.T COURSE । संस्थान का मूल उद्देश्य समाज में व्यावसायिक शिक्षा का चहुमुखी विकास करना है। उद्योग के लिए फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में दक्ष कामगार तैयार करना, औधोगिक प्रशिक्षण देकर शिक्षित युवाओ में बेरोजगारी कम करना एवं आत्मनिर्भर बनाना कारीगरों को प्रशिक्षण देकर औधोगिक उत्पादन की गुणवत्ता एवं मात्रा में वृद्धि करना, युवा पीढ़ी के मन में तकनिकी और औधोगिक अभिवृति विकसित करना एवं शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर इस प्रकार प्रशिक्षित करना की सम्पूर्ण भारत एवं विश्व की श्रम – शक्ति की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सके। सामान्य शिक्षा के बाद बेरोजगार छात्र तकनिकी शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। संसथान ऐसे ही छात्रों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है।